आरा, नवम्बर 24 -- -परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र का बुकलेट ले जा सकेंगे परीक्षार्थी -सेमेस्टर थर्ड में दो पेपर की परीक्षा होनी है ओएमआर पर आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कोर्स के तहत के तहत ली जा रही सेमेस्टर थर्ड (2024-28 ) की परीक्षा में दो पेपर की परीक्षा ओएमआर पर ली जाएगी। सेमेस्टर थर्ड के पांचवें पेपर में मंगलवार को एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स (एईसी) पेपर की परीक्षा होगी, जबकि बुधवार को अंतिम पेपर एसईसी (स्किल इन्हासमेंट कोर्स) की परीक्षा ली जायेगी। विगत दो वर्ष से लागू चार वर्षीय स्नातक कोर्स में पहली बार ओएमआर पर कुछ पेपर की परीक्षा ली जा रही है। ओएमआर पर ली जाने वाली परीक्षा को लेकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने आवश्यक गाइड लाइन जारी की है। इधर, विद्यार्थियों से ओएमआर से छेड़छाड़ न...