मुंगेर, सितम्बर 6 -- मुंगेर, एसं। मुंगेर विश्वविद्यालय नौ सितंबर से स्नातक सेमेस्टर-चार शैक्षणिक सत्र 2023-27 की परीक्षा संचालित करेगा। यह परीक्षा 20 सितंबर तक प्रतिदिन दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा संचालन को लेकर विश्वविद्यालय ने सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है। विश्वविद्यालय की ओर से प्रकाशित सूचना के अनुसार स्नातक सेमेस्टर -चार के पहले पाली की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे के बीच संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा को लेकर सभी विषयों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। इसमें एमजेसी व एमआईसी के विषयों को चार-चार ग्रुप में बांटा गया है, जबकि एईसी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है। परीक्षा ओएमआर वाली उत्तरपुस्तिका पर संपन्न कर...