बक्सर, दिसम्बर 2 -- युवा के लिए ------- फोटो संख्या- 13, कैप्सन- मंगलवार को राजपुर स्थित तारा शिवशंकर डिग्री कॉलेज में स्नातक की परीक्षा में भाग लेते छात्र-छात्राएं। राजपुर। प्रखंड क्षेत्र के तियरा बाजार स्थित तारा शिव शंकर डिग्री कॉलेज में चल रही स्नातक सेमेस्टर पंचम की वार्षिक परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गई। यह परीक्षा बीते 28 नवंबर से चल रही थी। अंतिम दिन हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत और गृह विज्ञान के विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गई। परीक्षा केन्द्र पर पूरी तरह अनुशासन बनाए रखा गया और किसी भी प्रकार की कदाचार नहीं हुई। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा विश्वविद्यालय के निर्देशों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। परीक्षा व्यवस्था की निगर...