सीवान, मई 19 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जेपीयू ने स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सीबीसीएस सत्र 2024-28 परीक्षा 2025 के परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए तिथि की घोषणा कर दी है। 26 मई से 5 जून के बीच परीक्षा प्रपत्र व शुल्क कॉलेज व विश्वविद्यालय में स्वीकार किए जायेंगे। परीक्षा शुल्क के मद में निर्धारित शुल्क 600 रुपये है। वहीं कॉलेजों द्वारा परीक्षा प्रपत्रों की समेकित सूची व पेन ड्राइव के साथ विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करने की तिथि 7 जून निर्धारित की गई है। परीक्षा मंडल के लिए गए निर्णय के अनुसार, पंजीकृत छात्रों का परीक्षा प्रपत्र भरने की स्वीकृति दी जाती है। वहीं जो छात्र-छात्राएं पंजीकृत नहीं हैं, उनका परीक्षा प्रपत्र सत्यापित या अग्रसारित की जाती है तो उसकी सारी जवाबदेही संबंधित प्राचार्य व सत्यापन पदाधिकारी की होगी। उन्होंने बता...