मोतिहारी, सितम्बर 14 -- मोतिहारी,निप्र। स्नातक सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा 2025 को लेकर केंद्रों की सूची जारी कर दी गयी है। परीक्षा के लिए जिले में 11 केंद्र बनाये गये हैं। इनमें, एलएनडी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर, पंडित उगम पांडेय कॉलेज मोतिहारी, मोतिहारी डिग्री इवनिंग कॉलेज मोतिहारी, पंडित उगम पांडेय कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एलएनडी कॉलेज, आदर्श चंपारण डिग्री महाविद्यालय कोटवा, एनजीएम डिग्री कॉलेज भेलाही में केसीटीसी कॉलेज रक्सौल, केसीटीसी कॉलेज रक्सौल में एनजीएम डिग्री कॉलेज भेलाही, एसएनएस कॉलेज में डॉ.श्रीकृष्ण सिन्हा वीमेंस कॉलेज मोतिहारी व जेएलएनएम कॉलेज घोड़ासहन का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार, अशर्फी कुंअर रामरत्न राय कॉलेज कोटवा में आशा कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडिज व एसएमवीडी कॉलेज कल्याणपुर , डॉ.एसकेएस वीमेंस कॉलेज में एमएस कॉलेज...