आगरा, नवम्बर 23 -- भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर रविवार को एमएलसी स्नातक व शिक्षक निर्वाचन की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में अतिथियों ने स्नातक और शिक्षक मतदाताओं के पंजीकरण पर जोर दिया। कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण के लिए मतदाताओं का सहयोग करने के निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक स्नातक एवं शिक्षक मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने की अपील की। जिला संयोजक कौशल साहू, डा. योगेन्द्र चौहान ने आगामी चुनाव की रणनीति एवं प्रस्तावना प्रस्तुत की। सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक एमएलसी स्नातक एवं शिक्षक मतदाताओं का नामांकन कराया जाए। बैठक में संगठन क...