मैनपुरी, सितम्बर 19 -- उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम लता आनंद ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदेय स्थलों व निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण की जानकारी दी। बताया कि 30 सितंबर को सार्वजनिक नोटिस जारी होगा। 15 एवं 25 अक्तूबर को नोटिस प्रकाशित होगा। 6 नवंबर तक फार्म-18 व 19 में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। एडीएम ने बताया कि 20 नवंबर को पांडुलिपियों की तैयारी व आलेख नामावलियों का मुद्रण होगा। 25 नवंबर को निर्वाचन प्रकाशन व 10 दिसंबर तक दावे-आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी। 25 दिसंबर को उनका निस्तारण कर अनुपूरक सूची मुद्रित की जाएगी। 30 दिसंबर को अंतिम निर्वाचन नामावली प्रकाशित होगी। जिले में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 27 तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 9 मतदेय स्थल चिन्हित किए गए ह...