गोरखपुर, नवम्बर 16 -- गोरखपुर, निज संवाददाता डीडीयू और संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर के तृतीय सेमेस्टर की 20 नवंबर और स्नातक के तृतीय और पंचम सेमेस्टर की 27 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षा की समय सारिणी में आंशिक बदलाव किए गए हैं। संशोधित समय सारणी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। डीडीयू प्रशासन के मुताबिक, पीजी में अंग्रेजी, भूगोल एवं एमकॉम तृतीय सेमेस्टर की समय सारणी में संशोधन किया गया है। इसके अलावा एमएससी गृह विज्ञान के फूड टेक्नोलॉजी, रिसोर्स मैनेजमेंट और फूड न्यूट्रिशन की समय सारिणी भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसी तरह यूजी के तृतीय और पंचम सेमेस्टर (बीए, बीएससी, बीकॉम, बीकॉम बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, बीएससी गृह विज्ञान, बीए जेएमसी एवं बीबीए) की समय सारिणी कुछ संशोधनों के साथ अपलोड कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिं...