छपरा, दिसम्बर 26 -- छपरा, एक संवाददाता। सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह व उपाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से मुलाकात की। इस दरम्यान राघवेन्द्र शर्मा से संबंधित ,स्नातक प्रोन्नति व प्रधानाध्यापक प्रोन्नति को लेकर अपनी बात रखी।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना धनंजय पासवान ने बताया कि कार्य पूर्ण हो गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण का हस्ताक्षर बाकी है जो शुक्रवार को हो जाएगा। यह सुनकर उपस्थित शिक्षकों में उत्साह बढ़ गया। सभी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को धन्यवाद और नए साल के आगमन की शुभकामनाएं दी। मौके पर उपेंद्र कुमार सिंह, जनार्दन सिंह ,विनय श्रीवास्तव ,सुरेंद्र प्रसाद, उमेश यादव, मिथिलेश यादव,विजय कुमार सिंह ,अशोक कुमार राम, कमले...