बलिया, जनवरी 23 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि एक नवम्बर 2025 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वाराणसी खंड स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची को नए सिरे से तैयार किए जाने के संबंध में निर्धारित पुननिर्धारित कार्यक्रम के तहत अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। बताया कि जनपद से संबंधित अंतिम प्रकाशित वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में कुल 27 हजार 436 मतदाता पंजीकृत हैं। जबकि वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में कुल 4368 मतदाता हैं। डीएम ने जानकारी दी कि अंतिम प्रकाशित निर्वाचक नामावली जिले के संबंधित तहसील कार्यालयों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में आम लोगों को देखने के लिए उपलब्ध है। उन्होंने सभी संबंधित मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धार...