मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, मृत्युंजय। बीआरएबीयू समेत सभी विश्वविद्यालयों में छात्र को अगर 160 क्रेडिट से कम आये तो उन्हें ऑनर्स की डिग्री नहीं मिलेगी। यूजीसी ने सीबीसीएस के तहत स्नातक से लेकर एमए तक में पढ़ाई और डिग्री के लिए नया मसौदा तैयार किया है और सभी कुलपतियों को इसे भेज दिया है। चार वर्षीय स्नातक में छात्र को एक वर्ष के बाद ही सर्टिफिकेट कोर्स की डिग्री लेकर विवि से बाहर चले जाने का प्रावधान है, लेकिन इसके लिए उन्हें प्रथम वर्ष के दोनों सेमेस्टर मिलाकर 40 क्रेडिट होने चाहिए। यूजीसी के नये मसौदे पर बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि इस मसौदे का अध्ययन किया जायेगा और कुलपति सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जायेगी। एमए की डिग्री के लिए 80 क्रेडिट अनिवार्य यूजीसी के नये मसौदे में एमए की डिग्री...