बुलंदशहर, जून 5 -- चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए छात्रों के रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। 18 हजार से अधिक छात्रों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन कर दिए हैं। सबस ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने का आंकड़ा 12 एडेड कॉलेजों में है, जबिक प्राइवेट कॉलेज काफी पीछे चल रहे हैं। विवि 15 जून के बाद पहली मेरिट जारी कर सकता है। हालांकि अभी छात्रों के रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। मेरिट आने के बाद कॉलेजों में बीए, बीएससी व बीकॉम में छात्रों के प्रवेश होंगे। कॉलेजों में भी प्रवेश को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कसीसीएसयू मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए एक माह पूर्व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई थी। जिले के 12 एडेड इनमें तीन राजकीय व सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में छात्रों...