मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक के सत्र 2025-29 के लिए 1.58 लाख छात्रों ने आवेदन किये हैं। इस वर्ष 132 कॉलेजों में दाखिला होगा। इनमें 42 अंगीभूत कॉलेज हैं। स्नातक में लगभग तीन लाख सीटें हैं। इसलिए इसबार डेढ़ लाख सीटें खाली रह जाएंगी। सबसे ज्यादा आवेदन अंगीभूत कॉलेजों में आये हैं। इसके बाद अनुदानित और संबद्ध कॉलेजों में। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि दाखिला लेने से पहले 19 जून को एडमिशन कमेटी की बैठक होगी। बैठक में दाखिले की प्रक्रिया पर विचार किया जायेगा। सबसे अधिक आवेदन इतिहास विषय में आये हैं। 22 या 23 जून को दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। वोकेशनल में 3442 छात्रों ने किये आवेदन वोकेशनल कोर्स में अबतक 3442 आवेदन आये हैं। सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने बताया कि 20 जून तक आवे...