छपरा, अगस्त 8 -- जेपी विश्वविद्यालय में पढाया जायेगा आपदा प्रबंधन छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्नातक स्तर पर छात्रों को आपदा प्रबंधन की शिक्षा दी जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस संबंध में जेपीयू सहित सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र जारी किया है। यह पहल स्किल एनहांसमेंट कोर्स के तहत होगी, जिसमें छात्रों को आपदा से निपटने के तरीके, प्राथमिक उपचार और राहत कार्य की बारीकियों की जानकारी दी जाएगी। अभी बिहार के किसी भी विश्वविद्यालय में स्किल एनहांसमेंट विषयों में आपदा प्रबंधन का कोर्स शामिल नहीं है। नए कोर्स को दो क्रेडिट रखा गया है। जेपीयू के डीएसडब्ल्यू ने बताया कि यूजीसी के पत्र का अध्ययन कर इसे लागू करने पर कुलपति से चर्चा की जाएगी। यूजीसी ने निर्देश में कहा है कि इस कोर्स के साथ-साथ विश्वविद्यालयों में पर्यावरण सं...