मिर्जापुर, अगस्त 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के भरूहना स्थित जीडी बिनानी पीजी कालेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश न होने से क्षुब्ध छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को कालेज में हंगामा किया। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी उनका दाखिला नहीं किया जा रहा है। प्रवेश के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से उन्हें 31 जुलाई से ही दौड़ाया जा रहा है। छात्रा आकांक्षा का कहना था समर्थ पर पंजीकरण कराने के बाद से उन्हें लगातार दौड़ा जा रहा है। मंगलवार को भी प्राचार्य ने बुलाया था। मंगलवार को पहुंचने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। कहा कि लगभग 450 एडमिशन लेने के बाद प्रवेश बंद कर दिया गया। वहीं कालेज के छात्रनेता अमन मिश्रा ने कालेज प्रशासन पर छात्राओं को एडमिशन के नाम पर अभ्यर्थियों को परेशान करने का आरोप लगाया। कहा एक दिन ...