आजमगढ़, जुलाई 3 -- आजमगढ़, संवाददाता। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया सात जुलाई से शुरू होगी। विवि परिसर में स्थित एकेडमिक ब्लॉक वन के सेमिनार हाल में काउंसलिंग करने के साथ ही निर्धारित प्रवेश शुल्क जमा किया जाएगा। कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद एवं प्रवेश समिति के सचिव डॉ.महेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्नातक वर्ग की प्रवेश काउंसलिंग की तिथि सात जुलाई सुबह 11 बजे नियत की गई है। इसके साथ ही प्रवेश समिति ने मास्टर ऑफ ला में प्रवेश के लिए परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। 15 जुलाई को विश्वविद्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश काउंसलिंग के लिए डॉ. सियाराम शुक्ल एवं डॉ. राजेश को संयोजक बनाया गय...