पूर्णिया, जुलाई 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्नातक में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा जारी की गई प्रथम मेरिट लिस्ट में शामिल महज दस प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने ही अब तक कॉलेजों में एडमिशन कराया है। निर्धारित तिथि के तीन दिन बीत गए हैं, पर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद महज 3250 छात्र-छात्राओं का ही एडमिशन अब तक हो पाया है। चूंकि प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर कॉलेजों में नामांकन की अंतिम तिथि 22 जुलाई तक ही है और 24 से 28 जुलाई तक त्रुटिपूर्ण आवेदनों में सुधार के साथ वैसे छात्र-छात्राओं का स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु होगी, जो स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाये हैं। 24 से 28 जुलाई तक स्नातक की रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय आवेदन नहीं कर पाने वालों को ऑनलाइन...