पूर्णिया, दिसम्बर 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लघु और बहु विषय पाठ्यक्रमों में गलत पाठ्यक्रम चयन करने वाले छात्र-छात्राओं के पंजीयन में सुधार की कवायद पूर्णिया विश्वविद्यालय में शुरू है। विश्वविद्यालय के अधीनस्थ सभी कॉलेजों से स्नातक में नामांकित छात्र-छात्राओं का पंजीयन का डाटा पूर्णिया विश्वविद्यालय के पंजीयन विभाग के द्वारा मांगा गया है। कुछ महाविद्यालयों से मिले अब तक डाटा के आधार पर पंजीयन विभाग के द्वारा सुधार भी कर दी गई है। स्नातक में विश्वविद्यालय के अधीनस्थ अंगीभूत और गैर अंगीभूत कॉलेजों में नामांकित कुल 41800 छात्र-छात्राओं में 40 हजार से अधिक स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की पंजीयन की प्रक्रिया विश्वविद्यालय पूरी हो चुकी है। जबकि पंजीयन से छूटे और पंजीयन से वंचित रह गये छात्र-छात्राओं के पंजीयन के लिए पूर्ण...