गोपालगंज, जून 21 -- - जिले के करीब 23 हजार छात्र कर रहे मेधा सूची जारी होने का इंतजार - जिले के 08 डिग्री कॉलेजों सहित जेपीयू के 42 कॉलेजों में होना है नामांकन गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।अस्नातक में नामांकन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है। जयप्रकाश विश्वविद्यालय (जेपीयू) द्वारा 23 जून को स्नातक सत्र 2025-29 के लिए प्रथम मेधा सूची जारी की जाएगी। यह निर्णय शनिवार को कुलपति की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय नामांकन समिति की बैठक में लिया गया। गौरतलब है कि जेपीयू द्वारा सीबीसीएस चार वर्षीय स्नातक कोर्स (सत्र 2025-29) के पार्ट-वन में नामांकन के लिए 25 अप्रैल से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। शुरुआती दिनों में वेबसाइट की धीमी गति को लेकर छात्रों ने शिकायत की थी, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन की अंतिम तिथि को ...