आरा, जुलाई 2 -- -पहली मेरिट से नौ जुलाई तक विद्यार्थी आवंटित कॉलेज में लेंगे एडमिशन आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम सेमेस्टर वन सत्र 2025-29 में नामांकन को ले जारी पहली मेधा सूची से एडमिशन शुरू हो गया है। बुधवार से एडमिशन की रफ्तार भी बढ़ गई है। शहर के जैन कॉलेज, एसबी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज और जगजीवन कॉलेज के अलावा अन्य कॉलेजों में विद्यार्थियों की भीड़ रही। शुल्क जमा करने के बाद विद्यार्थी कागजात सत्यापन कराने पहुंचे थे। कॉलेजों की ओर से गहनता से इंटर के सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है। बता दें कि 11 हजार 347 विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों के लिए शुल्क जमा कर दिया है। वहीं करीब तीन हजार विद्यार्थियों का नामांकन कन्फर्म कर दिया गया है। पहली मेरिट में 73 हजार आठ सौ 41 विद्य...