गोपालगंज, जुलाई 9 -- - चार वर्षीय स्नातक सत्र 2025-29 के प्रथम खंड में होगा नामांकन - गोपालगंज जिले के आठ कॉलेजों में होती है स्नातक की पढ़ाई गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।सीबीसीएस चार वर्षीय स्नातक कोर्स के सत्र 2025-29 के प्रथम खंड में दाखिला लेने वाले छात्रों की दूसरी मेधा सूची जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा द्वारा जारी की गई है। दाखिला लेने की समय-सीमा भी विश्वविद्यालय द्वारा तय कर दी गई है। तय समय-सीमा के अनुसार 11 जुलाई तक छात्रों को हर हाल में नामांकन कराना है, अन्यथा उनकी पात्रता खत्म हो जाएगी। नामांकन का कार्य बुधवार से शुरू होगा। गोपालगंज जिले में स्नातक की शिक्षा देने वाले आठ डिग्री कॉलेज हैं। सभी कॉलेजों के लिए जेपीयू ने नामांकन को लेकर छात्रों की सूची जारी की है। 25 रुपए में होगा छात्राओं का दाखिला सभी वर्ग की छात्राओं तथा एस...