पूर्णिया, मई 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने नये सत्र में स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर दी है। विश्वविद्यालय के अधीनस्थ डिग्री कॉलेजों के विषयवार सीटें सार्वजनिक किये जाने के बाद ही स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा बगैर कॉलेजों के स्नातक की सीट का आंकड़ा लिये ही स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित कर दी गई थी, जिसे पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने स्थगित कर दिया है। साथ ही डिग्री कॉलेजों से स्नातक की सीटों का डाटा मिलने के बाद भी स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया है। कुलपति के निर्देश के उपरांत 6 मई से शुरू होने वाली ऑनलाइन आवेदन की प्र...