गोपालगंज, जुलाई 2 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्नातक प्रथम खंड में पहले मेधा सूची वाले छात्र को नामांकन का अंतिम मौका गुरुवार तक है। इसके बाद नामांकन को लेकर उनकी पात्रता स्वत: समाप्त हो जाएगी। पहले मेधा सूची वाले 75 से 79 प्रतिशत छात्र दाखिला ले चुके हैं। अभी 25 से 21 प्रतिशत छात्रों को दाखिला लेना है। नामांकन को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति ने सख्त निर्देश जारी किया है। सीबीसीएस चार वर्षीय स्नातक कोर्स के सत्र 2025-29 के प्रथम खंड में नामांकन के लिए आवेदित छात्रों की पहली मेधा सूची जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा 22 जून को जारी किया गया था। जिसके नामांकन के लिए 30 जून तक का समय सीमा तय थी। बाद में जेपीयू की ओर से छात्रों की सुविधा के लिए नामांकन के लिए 3 जुलाई तक तिथि का विस्तार किया गया। जिसकी मसय समय गुरुवार को शाम 4:30...