पूर्णिया, जुलाई 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्नातक में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय को मिले त्रुटिपूर्ण आवेदनों में सुधार की अंतिम समय सीमा शुक्रवार को समाप्त हो गई है। स्नातक में नामांकन के लिए समर्थ पोर्टल पर पूर्णिया विश्वविद्यालय को मिले त्रुटिपूर्ण आवेदन में सुधार के लिए पोर्टल शुक्रवार तक खुला रहा। शनिवार से त्रुटिपूर्ण आवेदनों में सुधार का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पोर्टल बंद कर अब मेरिट लिस्ट जारी करने की कवायद शुरू की जायेगी। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा त्रुटिपूर्ण आवेदन में सुधार के लिए आर्ट्स के 10315, साइंस के 1547 और कॉमर्स विषय के 160 त्रुटिपूर्ण आवेदनों की जारी की गई सूची में अधिकांश अभ्यार्थियों ने 4 जुलाई तक अपने-अपने ऑनलाइन आवेदन में सुधार कर लिया है। समर्थ पोर्टल पर ...