मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू प्रशासन ने कॉलेजों में सीट बढ़ाने को लेकर नामांकन समिति में हुए फैसले के बाद गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है। बीआरएबीयू के 17 अनुदानित कॉलेजों में पांच विषयों में हिन्दी, इतिहास, गृह विज्ञान, भूगोल और राजनीति विज्ञान में 196 सीट की जगह 256 सीट पर अब दाखिला होगा। अनुदानित कॉलेजों में जूलॉजी विषय में 96 की जगह 128 सीट पर दाखिला लिया जायेगा। टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज में इसी सत्र से दर्शनशास्त्र और भूगोल में 128 सीटों पर नामांकन शुरू किया जायेगा। अनुदानित कालेजों के अलावा अंगीभूत कॉलेजों में भी सीटें बढ़ गई हैं। एमजेके कॉलेज बेतिया में भूगोल में 64, हिन्दी में 48, इतिहास में 64 और जंतु विज्ञान में 32 सीटों की वृद्धि की गई है। राम लखन सिंह यादव कॉलेज बेतिया में भूगोल में 48...