मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में स्नातक में दाखिले के लिए तीसरी मेधा सूची सोमवार को जारी की जाएगी। विवि प्रशासन इसकी तैयारी पूरी कर चुका है। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि सूची निकलने के बाद इसमें शामिल विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे। 29 जुलाई से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। बीआरएबीयू में दो सूची के आधार पर करीब 90 हजार छात्रों ने दाखिला लिया है। तीसरी सूची जारी होने के साथ जो छात्र पहली और दूसरी सूची के आधार पर दाखिला लेने से चूक गए हैं उनके लिए पोर्टल खोला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...