प्रयागराज, जुलाई 17 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के तहत अब तक दो दिन में 21 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 7242 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण शुल्क जमा कर ऑनलाइन फार्म भी सब्मिट कर दिया है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने बताया कि स्नातक के 17 पाठ्यक्रमों में दाखिले को गुरुवार शाम तक 21135 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कर दिया है। 26 जुलाई के बाद पंजीकरण की द्वितीय चरण की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। द्वितीय चरण में आवेदक पोर्टल पर पाठ्यक्रम का चयन कर सकेंगे। इसके बाद मेरिट के अनुसार संबंधित पाठ्यक्रम में दाखिल लेकर शुल्क जमा कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्त...