फरीदाबाद, मई 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देश पर सोमवार से जिले के महाविद्यालयों में स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। आवेदन प्रक्रिया का पहला दिन होने के चलते कम आवेदन हुए। पहले दिन जिले के 12 महाविद्यालयों में 30 आवेदन आए। आने वाले दिनों में आवेदन की संख्या भी बढ़ेगी। उच्चतर शिक्षा विभाग ने 19 मई से स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी करने निर्देश दिया था। इसके तहत उच्चतर शिक्षा विभाग ने आवेदन के लिए पोर्टल सुबह 11 बजे शुरू कर दिया। कई वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ कि दाखिला पोर्टल में कोई परेशानी नहीं आई। पोर्टल बिल्कुल स्मूद चलता रहा। छात्रों को आवेदन करने में परेशानी नहीं हुई। छात्रों की मदद से लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने हेल्पलाइन नंबर व मेल आईडी भी जारी है। प्रोफेशनल कोर्स म...