फरीदाबाद, मई 21 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के महाविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया का दौर बुधवार को भी जारी रहा। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा नए कोर्स की सूची जारी नहीं किए जाने से आवेदनों की रफ्तार धीमी है। स्मार्ट सिटी के महाविद्यालयों में तीन दिनों के दौरान करीब 550 आवेदन हुए हैं। महाविद्यालयों में अभी केवल परंपरागत विषयों में रुचि रखने वाले छात्र ही आवेदन के लिए पहुंच रहे हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मई से शुरू की थी। तीन दिन बीत जाने के बाद भी आवेदन प्रक्रिया में तेजी नहीं आई है। इसकी मुख्य वजह नए विषयों की सूची नहीं जारी किया जाना है। कई छात्र नए कोर्स में दाखिले में रुचि रखते हैं। ऐसे में वह सूची जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ताकि वह अपने मन पसंद कॉलेज में दाखिला ले सकें। बता दें कि उच्चतर ...