फरीदाबाद, अगस्त 6 -- फरीदाबाद। उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए एक बार फिर से पोर्टल खोल दिया है। वंचित छात्र पोर्टल जाकर आवेदन कर दाखिला पा सकते हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग का दाखिला पोर्टल 28 अगस्त तक खुला रहेगा। उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मई से शुरू हुई थी और 16 जून तक जारी रही थी। पहली मेरिट सूची 26 जून और दूसरी मेरिट सूची दो जुलाई को जारी की गई थी। मेरिट सूची से दाखिले आठ जुलाई तक चले थे। इसके बाद 24 जुलाई तक फिजिकल काउंसलिंग के जरिये दाखिले हुए थे। इसके बाद दाखिला प्रक्रिया संपन्न हो गई थी। करीब ढाई महीने चली दाखिला प्रक्रिया के बाद भी जिले के महाविद्यालयों में 20 प्रतिशत सीट रिक्त हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग ने दाखिला पोर्टल दोबारा से खोलकर उन छात्रों को अंतिम अवसर दिया है...