रांची, जून 20 -- रांची, विशेष सेवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक के शैक्षणिक सत्र 2025-29 में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि 29 जून तक बढ़ा दी गई है। रेगुलर और व्यावसायिक, स्व-वित्तपोषित पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए jharkhanduniversities.nic.in पर जाकर आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है। प्रवेश की पहली सूची तीन जुलाई को ऑनलाइन जारी की जाएगी। पहली चयन सूची में शामिल आवेदकों के दस्तावेजों के सत्यापन और प्रवेश की अवधि चार से 12 जुलाई तक निर्धारित की गई है। वैध सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) स्कोर वाले छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों के पास सीयूईटी स्कोर नहीं है, वे भी 12वीं के अंकों के आधार पर आवेदन करने के पात्र होंगे। हालांकि, वैध सीयूईटी स्कोर वाले विद्यार्थियों को वरीयता दी जाएगी। यदि सत्र शुरू हो...