मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी कर दी गई। दूसरी मेरिट लिस्ट में 17,600 छात्रों के नाम हैं। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि दूसरी मेरिट लिस्ट के तहत 22 से 26 जुलाई तक दाखिला लिया जायेगा। पहली मेरिट लिस्ट में 1 लाख 21 हजार 350 छात्रों के नाम थे, जिनमें 80 हजार छात्रों ने दाखिला लिया था। उधर, बीआरएबीयू में वोकेशनल कोर्स के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट के तहत सोमवार को दाखिला पूरा हो गया। सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने बताया कि अब तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी या ऑनस्पाट एडमिशन होगा, इसके लिए कुलपति का आदेश लिया जायेगा। दूसरी मेरिट लिस्ट में 348 विद्यार्थियों के नाम जारी किये गये थे। इनमें 200 विद्यार्थियों ने दाखिले लिये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...