मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में सोमवार से स्नातक की तीसरी मेरिट लिस्ट के लिए दाखिला शुरू हो गया। दाखिला 14 अगस्त तक होगा। पहले दिन कम छात्र ही दाखिला लेने पहुंचे। विश्वविद्यालय में अबतक 87 हजार छात्रों का दाखिला हो चुका है। तीसरी लिस्ट में पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट के छूटे छात्रों को भी मौका दिया गया है। पहली मेरिट लिस्ट में 40 हजार और दूसरी में 10 हजार छात्रों ने नामांकन नहीं लिया था। इसके अलावा नए आवेदन करने वाले छात्रों को भी मौका दिया गया है। तीसरी लिस्ट के बाद भी सभी छात्रों का दाखिला नहीं हुआ तो ऑनस्पॉट के तहत भी दाखिला लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...