प्रयागराज, जुलाई 29 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक स्तर पर अब तक केवल पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो पाई है, लेकिन इससे पहले ही विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रमुख महाविद्यालयों ने प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज में बीएससी बायो और गणित विषयों में दाखिले शुरू हो गए हैं। प्राचार्य प्रो. लालिमा सिंह ने मंगलवार को बताया कि बीएससी में प्रवेश के इच्छुक छात्राएं, चाहे वे सीयूईटी में सम्मिलित रही हों या नहीं, कॉलेज से संपर्क कर सकती हैं। इसी क्रम में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज और जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में परास्नातक स्तर पर दाखिला प्रक्रिया आरंभ हो गई है। जगत तारन की प्राचार्या प्रो. आशिमा घोष के अनुसार इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पीजीएटी-2025 परीक्षा में ...