गोपालगंज, जुलाई 13 -- कुचायकोट। एक संवाददाता स्नातक सत्र 2025-29 के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। जेपी विश्वविद्यालय द्वारा जारी द्वितीय वरीयता सूची के अंतिम दिन तक कुचायकोट प्रखंड के दो प्रमुख डिग्री कॉलेजों एसकेबी डिग्री कॉलेज कुचायकोट और नेचुआ जलालपुर डिग्री कॉलेज में नामांकन की गति बेहद धीमी रही। दोनों कॉलेजों में कुल 1968 सीटें उपलब्ध थीं, लेकिन अंतिम तिथि तक मात्र 521 छात्र-छात्राओं ने ही नामांकन कराया। एसकेबी डिग्री कॉलेज : यहां कुल 736 सीटें उपलब्ध हैं। पहली सूची में विश्वविद्यालय ने 336 छात्र-छात्राओं के नाम जारी किए थे, जिनमें से 186 ने नामांकन कराया। दूसरी सूची में 91 नाम थे, लेकिन 31 छात्र-छात्राओं ने ही दाखिला लिया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शशिकांत सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी वरीयता सूची में श...