बेगुसराय, सितम्बर 11 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। चार वर्षीय स्नातक सत्र 2025-29 में रिक्त सीटों पर ऑनलाइन ऑन स्पॉट एडमिशन के लिए 12 सितंबर को रिक्ति जारी की जाएगी। अबतक आवेदित लेकिन अनामांकित इच्छुक छात्र महाविद्यालय का फिर से चयन व मेजर विषय में परिवर्तन कर सकते हैं। यह पहले आओ पहले पाओ की नीति पर होगा। इस कार्य के लिए विश्वविद्यालय नामांकन पोर्टल 13 सितंबर को दिन के 11 बजे सक्रिय होगा। इस प्रक्रिया में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। बताया गया है कि 14 सितंबर को चयन सूची व चयन पत्र का प्रकाशन किया जाएगा। 15 व 16 सितंबर को चयनित विद्यार्थियों का आवंटित महाविद्यालय में कागजात सत्यापन व नामांकन किया जाएगा। यह सूचना छात्र कल्याण अध्यक्ष ने जारी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...