सीतामढ़ी, अगस्त 21 -- सीतामढ़ी। उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा में स्नातक के तीनों संकायों में रिक्त सीटों पर एक बार फिर से ऑन द स्पॉट एडमिशन शुरु हो गई है। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के गाइडलाइन के तहत 30 अगस्त तक इच्छुक छात्र-छात्राओं का ऑन स्पॉट एडमिशन लिया जाएगा। एडमिशन को लेकर बुधवार को कॉलेज में काउंटरों पर छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ी रही। कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-29 में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान में रिक्त रह गये सीटों पर छात्र-छात्रा इसका लाभ उठा रहे है। इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो. नूतन रमण ने बताया कि बीआरए बिहार विश्विद्यालय द्वारा जारी किये गये प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सूची में जिन छात्र-छात्राओं का नाम प्रकाशित नहीं हो सका है, वैसे छात्र-छात्रा इस अवसर का लाभ उठा सकते है। सत्र 2025-29 में नामांकन ...