मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विवि में स्नातक का दाखिला शुक्रवार को पूरा हो गया। स्नातक में एक लाख 49 हजार विद्यार्थियों ने शुक्रवार शाम तक दाखिला लिया था। हालांकि, कई कॉलेजों से दाखिला का अपडेट नहीं आया था। उम्मीद जताई जा रही है कि सारे अपडेट आने के बाद दाखिला डेढ़ लाख के पार चला जाएगा। बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि अभी दाखिले की तारीख आगे बढ़ाने की योजना नहीं है। सूत्रों ने बताया कि कई कॉलेज अब भी विवि पर तारीख आगे बढ़ाने की दवाब बना रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...