बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- स्नातक मतदाता का 30 को होगा अंतिम प्रकाशन 10 तक करें दावा आपत्ति, जुड़वाएं नाम 12535 मतदाताओं ने जुड़वाया है नाम बिहारशरीफ, निज संवाददाता। स्नातक मतदाता सूची का प्रारुप 25 नवंबर को प्रकाशित हो चुका है। इसका 30 दिसंबर को अंतिम प्रकाशन होगा। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी हो या नाम जुड़वाना हो, तो 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। दावा आपत्ति की सुनवाई के बाद अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कलेक्ट्रेट में गुरुवार को इसकी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 12 हजार 535 मतदाताओं ने नाम जुड़वाया है। इनमें नौ हजार 833 पुरुष, दो हजार 701 महिलाएं और एक अन्य श्रेणी के मतदाता हैं। दो दिसंबर तक एक हजार 896 नए आवेदन आ चुके हैं। इनमें से 834 ऑफलाइन और एक हजार 62 आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आए हैं। पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में...