मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में मंगलवार को स्नातक चौथे सेमेस्टर के एईसी का सिलेबस जारी कर दिया गया। एईएसी में एनएसएस, स्पोर्ट्स, स्काउट एंड गाइड, एनजीओ और एनएसएस का सिलेबस तैयार किया गया है। सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को भी सिलेबस भेज दिया गया है। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि जल्द ही इन विषयों के मीड टर्म परीक्षा की जानकारी भी साझा की जायेगी। उधर, बीआरएबीयू प्रशासन ने सभी कॉलेजों से उनकी कक्षा का रूटीन भी मांगा है। विवि प्रशासन यह देखेगा कि रूटीन के हिसाब से कॉलेजों में पढ़ाई हो रही है या नहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...