मधेपुरा, अगस्त 14 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएनएमयू के अधीन संत अवध कीर्ति नारायण डिग्री कॉलेज में स्नातक फोर्थ सेमेस्टर सीबीसीस कोर्स 2025 की सीआईए परीक्षा 18 अगस्त से शुरू होगी। परीक्षा का समापन 23 अगस्त को होगी। प्रधानाचार्य डॉ. देव प्रकाश ने कहा कि परीक्षा के लिए विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में एआईएच, साइकोलॉजी, इंग्लिश, ज्योग्राफी, हिंदी, हिस्ट्री, होम साइंस, एलएसडब्ल्यू, म्यूजिक, फिलासफी और पॉलिटिकल साइंस को शामिल किया गया है। ग्रुप बी में बॉटनी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, फिजिक्स, जूलॉजी, मैथेमेटिक्स, सोशियोलॉजी, संस्कृत और इकोनॉमिक्स को शामिल किया गया है। डॉ. देव प्रकाश ने कहा कि परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली 11 बजे 12 बजे और दूसरी पाली दो बजे से तीन बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि पहली पाली में ग्रुप और दूसरी ...