भभुआ, जुलाई 28 -- वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने कैमूर जिले के सभी महाविद्यालय प्रशासन को दे रखा है स्पॉट एडमिशन लेने का निर्देश विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय में नामांकन से वंचित रहे छात्र करेंगे आवेदन विवि पोर्टल पर आवेदन करने पर छात्रों को मिलेगी कॉलेज के नाम की जानकारी (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। अब वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने कैमूर के महाविद्यालय प्रशासन को स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में एक अगस्त को सीधे दाखिला लेने का निर्देश दिया है। इस दौरान वैसे छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने पहले आवेदन किया था और जारी मेधा सूची में उनका नाम नहीं आया है। जिन छात्रों के नाम मेधा सूची में शामिल थे, उनका नामांकन विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय में हो गया है। अब शेष इंटर पास छात्र भी द...