नवादा, जून 28 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारिसलीगंज स्थित महिला महाविद्यालय और एसएन सिन्हा महाविद्यालय से हाल के वर्षों में सैकड़ो छात्राएं स्नातक पास हुई हैं। जिन्हें सरकार द्वारा 50000 की प्रोत्साहन राशि दी जानी है। इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए हर रोज सैकड़ों छात्राएं कॉलेज और कैफे का चक्कर लगा रही हैं। जहां से कोई सही जानकारी प्राप्त नहीं होने से छात्राएं परेशान हो रही हैं। बता दें कि बिहार सरकार की घोषणा के अनुसार 2018 के बाद पास करने वाली छात्राओं को 50 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जानी है। सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा किए जाने के बाद महाविद्यालय में छात्राओं के नामांकन लेने में तेजी आई है। वहीं विश्वविद्यालय व राज्य सरकार के तत्परता के कारण देर चल रहे सत्र को कुछ हद तक नियमित करने में भी सफलता प्राप्त हुई है। ज...