पटना, अगस्त 25 -- शिक्षा विभाग ने स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी। आवेदन की अंतिम तारीख 5 सितंबर है। स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं medhafoft.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकती हैं। इस योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 50-50 हजार रुपये उनके आधार लिंक बैंक खाते में भेजे जाएंगे। इस योजना के लिए छात्रा को बिहार का निवासी होने के साथ बिहार के शिक्षण संस्थाओं से ही स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। राज्य के अंदर स्थित अंगीभूत या मान्यता प्राप्त संबद्ध डिगी कॉलेजों या तकनीकी संस्थानों से स्नातक या स्नातक समकक्ष उत्तीर्णता की तिथि एक अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2024 के बीच होना चाहिए। शिक्षा विभाग के मुताबिक, इस अवधि में पांच लाख से अधिक छात्राएं स्नातक उत्तीर्ण हैं। छात्राएं योजना से संबंधित निर्देश विभागीय वेबसा...