पटना, जून 20 -- स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन जुलाई में लिए जाएंगे। संभावना है कि पूरे माह स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए पोर्टल खुले रहेंगे। आवेदन करने वाली छात्राओं को जांच के बाद अगस्त के अंत तक उनके खाते में 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। गौर हो कि इस साल अप्रैल तक राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों से लगभग पांच लाख छात्राओं ने स्नातक उत्तीर्ण किया है। शिक्षा विभाग के पोर्टल पर स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के रिजल्ट अपलोड हैं। माना जा रहा है कि इस माह के अंत तक भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) से आधार जांच की अनुमति मिल जाएगी। अनुमति मिलते ही आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिए जाएंगे। पिछले माह ही आधार जांच की अनुमति के लिए राज्य सरकार ने गजट प्रकाशित किया था। इसकी कॉपी लगाक...