वाराणसी, जुलाई 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में स्नातक प्रवेश पंजीकरण में देरी पर बुधवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया। केंद्रीय कार्यालय का घेराव कर छात्रों ने बीएचयू के अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से भी उनकी नोकझोंक हुई। देर तक समझाने-बुझाने के बाद छात्रों ने ज्ञापन सौंपा और लौटे। सीयूईटी यूजी-2025 के परिणाम जारी होने के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों का प्रवेश पंजीकरण और काउंसिलिंग शुरू हो गई है। हालांकि 14 जुलाई से बीएचयू में शुरू होने वाला प्रवेश पंजीकरण दो दिन पीछे हो चुका है। छात्रों में इसे लेकर गहरा असंतोष है। बुधवार को केंद्रीय कार्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं ने बीएचयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यालय के मुख्यद्वार पर धरने पर बैठे छात्रों ने कहा कि बीएचयू की...