पूर्णिया, जून 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक तरफ सीमांचल क्षेत्र के चारों जिलों के इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025 -29 में ऑनलाइन नामांकन फॉर्म भरने को लेकर इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पूर्णिया विश्वविद्यालय नामांकन के आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने की कवायद में जुटी हुई है। ऐसे में छात्र छात्राओं को चिंता सता रही है कि कहीं सेशन विलंब तो नहीं हो जायेगा। इधर विभिन्न विषयों में स्नातक में एडमिशन लेने के लिए आठ कॉलेजों के प्रस्ताव को पारित कर सिंडिकेट के द्वारा बिहार सरकार और राजभवन भेज दिया गया है। बिहार सरकार और राजभवन से अनुमति मिलते ही स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित कर दी जायेगी। फिलहाल सिंडिकेट से पारित प्रस्ताव अनुमोदन के लिए बिहार सरकार को भेजे जाने क...