दरभंगा, जुलाई 24 -- दरभंगा,। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक के सत्र 2025-29 में प्रथम चयन सूची से नामांकन संपन्न होने के बाद दूसरी चयन सूची बुधवार को जारी कर दी गई है। दूसरी चयन सूची में शामिल छात्र-छात्राएं अपने-अपने आवंटित कॉलेजों में 24 से 29 जुलाई तक अपना नामांकन करा सकेंगे। डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) अंतर्गत सेमेस्टर प्रणाली आधारित चार वर्षीय स्नातक के प्रथम सत्र में नामांकन के लिए प्रथम मेधा चयन सूची विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। साथ ही नामांकन को लेकर आवश्यक निर्देश भी सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को भेज दिया गया है। चयन सूची अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन में भरे गये कॉलेज वरीयता, इंटर के प्राप्तांक के आधार पर तैयार ...