बरेली, दिसम्बर 31 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने दो जनवरी से होने वाली स्नातक प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाओं की तिथि परिवर्तित की है। जारी नये शेड्यूल के मुताबिक अब मुख्य व बैक पेपर परीक्षा छह जनवरी से एक फरवरी तक होंगी। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार एआई सॉफ्टवेयर के माध्यम से परीक्षा का शेड्यूल बनाया गया है। इससे परीक्षाएं 25 दिन में ही समाप्त हो रही हैं। वहीं परीक्षा के दौरान मकर संक्रांति 14 जनवरी व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का अवकाश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...