बुलंदशहर, जुलाई 7 -- चौधरी चरण सिंह विवि से सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों में यूजी में प्रवेश के लिए पहली कटऑफ इसी सप्ताह में आ जाएगी। विवि के पोर्टल पर 16 हजार से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कर दिए हैं। विवि ने छह जुलाई तक छात्रों को इनमें संशोधन का मौका दिया था जो अब पूरा हो गया है। कॉलेजों की मानें तो विवि छह संशोधन के बाद अब पहली मेरिट जारी कर देगा। हालांकि पंजीकरण अभी विवि द्वारा कराए जा रहे हैं। मेरिट न आने के कारण सत्र काफी पिछड़ रहा है। जिले से बीए, बीएससी एवं बीए में प्रवेश लेने के लिए करीब 16 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, इनमें सबसे ज्यादा एडेड डिग्री कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन हुए हैं। विवि द्वारा 30 जून को रजिस्ट्रेशन प्रकि्रया को बंद कर है हालांकि संशोधन के साथ फिर से अब पंजीकरण विंडो को खोल दिया है। इसी सप्ताह में पहली मेरिट आने की उम्मीद ...